जब आपने Instagram को join किया होगा तो शायद यह आपको एक नया व मजेदार एक्सपीरीएंस महसूस हुआ होगा! लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद संभावना है की आप इससे थोड़ी-बहुत फ्रस्ट्रेशन महसूस कर रहे है! ऐसा भी हो सकता है की आप Instagram छोड़ने का मन बना रहे हो!
ऐसा होना पूरी तरह सामान्य है अगर आपका Instagram account क्लीन व एफिशिएंट न हो!इसके लिए सबसे पहला और आसान उपाय होगा account को साफ़-सुथरा दिखाना! अगर आप भी ऐसा करना चाहते है तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स उठा सकते है जानिये-
गैरजरूरी Instagram account को करें unfollow

गैरजरूरी कंटेंट वाले account की पहचान करने के लिए Instagram के बोटम-राइट में मोजूद प्रोफाइल आइकन पर टैब करे फ़ोलोइंग को सलेक्ट करे! अब आपको सामने उन account की लिस्ट होगी जिन्हें आप follow करते है! इस लिस्ट के टॉप पर आपको कैटेगरीज में लीस्ट interacted with and most Shon in feed के विकल्प दिखाई देंगे जिनके जरिये आप यह पता कर सकते है की किन account की पोस्ट से आप सबसे कम इंटरेक्ट करते है और किनकी पोस्ट आपकी फीड में सबसे अधिक स्थान धेरती है! इनकी मदद से आप अनफ़ॉलो किए जा सकने वाले account का चुनाव करते है !
What is digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? हिंदी में सिखे
Mute the content, कंटेंट को करे म्यूट
स्टोरीज को म्यूट करना उन account के मामले में उपयोगी साबित हो सकता है जो अनेक स्टोरेज पोस्ट कर आपकी फीड को भर देते है! किसी account के कंटेंट को म्यूट करने के लिए उनकी प्रोफाइल पर जाकर following पर click कर mute को सलेक्ट करे! अब पोस्ट व स्टोरीज में से उस ओप्सन को चुने जिसे आप म्यूट करना चाहते है!
इक्सप्लोर पेज करे रिसेट
Instagram का इक्सप्लोर पेज आपकी सर्च व एक्टिविटी हिस्ट्री पर बेस्ड होने के कारण अप्रासंगीक सुझाव से भर जाता है! अगर आप इस पेज को रिसेट करना चाहते है तो अपने प्रोफाइल पेज पर जाकर राईट साइडबार को ओपन करे और सेटिंग्स पर क्लिक करें! अब सिक्योरिटी में जाकर सर्च हिस्ट्री पर जाए और क्लियर ओं पर क्लिक करे!
यह पोस्ट आपकोकैसी लगी यह हमें comment में बताये और आपने दोस्तों के साथ शेयर करें By admin
[…] instagram followers kaise badhaye 2020 […]
[…] यह भी दखे instagram account ko jyada effective kaise banaye […]